राज्यपाल का जनजातीय समुदाय से संवाद सरकार की योजनाओं की कि सराहना

0
61

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का यहां आगमन हुआ महामहिम के बुरहानपुर पहुंचने पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल महापौर माधुरी अतुल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। बुरहानपुर पहुंचने के बाद महामहिम नेपानगर के खकनार जनपद के ग्राम रगई पहुंचे जहां जनजातीय समुदाय के लोगों से जनसंवाद कर प्रधानमंत्री आवास योजना पर जनजातीय समुदाय का काम जाना वहीं प्रदेश सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं में लाडली लक्ष्मी व अन्य योजनाओं पर भी विचार जाने प्रदेश के महामहिम ने जहां आदिवासी जनजातीय समुदाय से संवाद किया वहीं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश भी डाला तथा उन योजनाओं को जन कल्याण की योजना बताया महामहिम राज्यपाल ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजना के तहत हितलाभ के प्रमाण पत्र भी हितग्राहियों को बांटे जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर स्व सहायता समूह और कृषि कल्याण में सिंचाई योजना के अंतर्गत मिलने वाले अनुदान के स्वीकृति पत्रों का भी वितरण किया गया। इसके साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का भी राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अवलोकन किया उन्होंने स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित स्वरोजगार उपलब्ध कराने वाली प्रदर्शनी भी देखी वही कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की प्रदर्शनी का भी राज्यपाल ने अवलोकन किया। जनजातीय समुदाय से मिलने पहुंचे राज्यपाल से जब वनों की कटाई को लेकर उनसे मिलने पहुंचे आदिवासियों को नहीं मिलने दिया गया तो इसको लेकर जनजातीय समुदाय ने जमकर विरोध भी किया जंगल कटाई रोकने को लेकर मिलने पहुंचे आदिवासियों का कहना था कि जब जनजातीय समुदाय से मिलने राज्यपाल यहां आए हैं तो उन्हें क्यों नहीं मिलने दिया गया इसको लेकर जमकर विरोध भी सामने आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here