बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगरी निकाय चुनाव में सात प्रत्याशी महापौर के लिए तथा 48 वार्डों में 210 से अधिक पार्षद पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में होकर राष्ट्रीय पार्टियों सहित निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे हैं जिन्हें आयोग के निर्देशानुसार आम सभा रैली व जनसंपर्क के लिए अलग-अलग अनुमति लेना आवश्यक है यह जानकारी एसडीएम बुरहानपुर ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए दी उन्होंने बताया कि अब तक 224 को कुल अनुमति जारी की गई है तथा 200 मामलों में वाहनों की अनुमति जारी की गई है इसके अतिरिक्त भी कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा बिना अनुमति के चुनाव प्रचार किया जा रहा है ऐसे मामलों में वाह अभ्यार्थियों अपनी अनुमति जारी करवा लें अन्यथा इसके लिए एसडीएम अपने दल भेजकर अनुमति की जांच करवाएंगे नहीं पाए जाने पर चुनाव आयोग से निर्देशों के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार को केवल 3 दिन का समय शेष बचा है ऐसे में महापौर से लेकर पार्षद पद के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं कांग्रेस भाजपा आप और निर्दलीयों के साथ एम आई एम बहुजन समाज पार्टी चुनाव मैदान में है सभी चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक रहे हैं चुनाव प्रचार के लिए आगामी दो दिनों में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जनसभा को संबोधित कर सकते हैं वही शनिवार को एम आई एम के असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा और रविवार को रोड शो के आयोजन होना है जबकि सोमवार शाम तक प्रचार का अंतिम समय है ऐसे में राजनीतिक सरगर्मियां तेज है।