मोटर साईकिल चोर गिरोह के पकड़े जाने पर कप्तान ने अधिनिस्तों की थपथपाई पीठ

0
114

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग की कार्यवाही और चालान ने खोला चोर गिरोह का राज गणपति नाका पुलिस के द्वारा वाहनों की सामान्य चेकिंग के दौरान एक चालान बनाने पर वाहन मालिक को पहुंचे मैसेज ने पूरे मामले से पर्दा उठाया वाहन मलिक ने पुलिस को बताया कि उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई थी जिस की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज है। इस खुलासे के बाद जांच में हरिकरण नामक व्यक्ति का पता चलने और उससे पूछताछ में खुलासे से इस चोर गिरोह के मुखिया गांधी कॉलोनी निवास अयाज तक पहुंच उसके 8 साथियों और 30 मोटर साइकिलों तक पहुंचा जा सका जो अयाज़ उसका साथी रमजान सलमान रामकुमार ठाकुर हरीकरण गुर्जर के माध्यम से जिले के ग्रामीण अंचलों से चुराकर लाते थे पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह के मामले का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में एसआई और पुलिस जवान सहित सभी ने दिन रात मेहनत कर इस मुहिम को चलाया और सफलता हासिल की जिस पर पुलिस कप्तान ने अपने सभी अधिनिस्तों की खूब पीठ थपथपाई है, जांच में यह भी खुलासा हुआ कि यह चोर गिरोह विशेष रूप से एक ही कंपनी की गाडिय़ों पर हाथ साफ करता तथा जो वाहन पुलिस ने जप्त किए है वह धार्मिक स्थलों के निकट और ग्रामीण इलाकों के सुनसान इलाकों से ही चोरी किए गए इस चोर गिरोह के कुछ सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेत हम्माली के काम करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here