जेएमएफसी ने हडपी मुआवजे की राशि किसानों ने की कलेक्टर से शिकायत

0
88

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ताप्ती जल आवर्धन योजना के लिए ग्राम बसाड में डेम का निर्माण किया गया है, जिस में क्षेत्र के अनेक किसानों की भूमि अधिग्रेहित की गई थी परंतु जेएमएफसी कंपनी ने अब तक प्रभावित किसानों को मुआवजे की राशि का भुगतान नही कर यह राशि हडप ली है जिस की शिकायत किसान अनेक बार कर चुके है। मंगलवार जनसुनवाई में इस मामले की फिर एक बार किसानों ने शिकायत कर कहा है कि जल आर्वधन योजना की निर्माण एजेंसी ने उनकी भूमि अधिग्रेहित होने के बाद अब तक पूरा मुआवजा सम्बंधित किसानों को नही दिया है जब कि अब डेम के बैकवॉटर से किसानों की खडी फसलें खराब हो रही है, जल आर्वधन योजना की निर्माण एजेंसी जेएमएफसी जहां मुआवजे की राशि नही दे रही है, वहीं इस एजेंसी के द्वारा शहर में योजना का क्रियंव्यन भी ठीक से नही किया जा रहा है कार्य ठीक प्रकार से गुणवत्ता पूर्वक नही किए जाने से सांसद विधायक भी कंपनी को जमकर फटकार लगा चुके है, निर्माण एजेंसी शहर में अनेक काम अधूरे छोड लापरवाही कर रही है, वहीं दूसरी ओर कंपनी का दावा है कि शहर में नल जल योजना के तहत मात्र चार प्रतिशत कार्य शेष है, इस कि जमीनी हकीकत जानने सांसद स्वंय अधिकारीयों को साथ लेकर निकले तो बडे घोटाले सामने आऐ है, निर्माण एजेंसी पेचवर्क भी ठीक प्रकार से नही कर पाई है, जिस से शहर की गलीयों और सडको का बुरा हाल है और अब किसानों की भूमि का मुआवजा भी किसानों को नही मिलने का मामला सामने आने से कंपनी की विश्वनियता पर भी सवाल खडे हो गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here