किसान आंदोलन का दिखा असर कृषि विभाग ने खाद बीज दुकानों और  गोदामों पर की कार्यवाही

0
38

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) किसानों को मिलने वाली खाद बीज की कालाबाजारी को लेकर किसानों के द्वारा सोमवार को कलेक्टर परिसर में धरना प्रदर्शन कर ब्लैक में मिलने वाली खाद और नकली बीज मामले के साथ किसानों की बिजली समस्या को लेकर आंदोलन करते हुए जिला प्रशासन को किसान संगठन के द्वारा अल्टीमेटम दिया गया था कि यदि एक सप्ताह में खाद की ब्लैक मेलिंग और नकली बीज विक्रेताओं पर कार्यवाही नहीं की गई तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे किसानों के इस आंदोलन को जिला प्रशासन के द्वारा गंभीरता से लेते हुए खाद बीज विक्रेताओं के गोदाम और दुकानों पर जांच की कार्यवाही की गई जहां गोदामों में पुरानी दरों की खाद का बड़ा जखीरा मिलने से गोदाम सील किए गए कृषि विभाग की कार्यवाही में सामने आया कि खाद बीज विक्रेताओं के द्वारा सस्ते दामों की खाद को ब्लैक में महंगे दामों पर बेचा जा रहा था उर्वरकों की कालाबाजारी के चलते कलेक्टर के आदेश पर अरिहंत फ़र्टिलाइज़र के गोडाउन पर कार्यवाही में पाया गया कि यहां पुराने स्टॉक की सस्ती दरों की खाद की बोरियां भारी मात्रा में मिलने तथा स्टॉक के मिलान नहीं होने से गोडाउन को सील किया गया इसके साथ ही उर्वरक की एक अन्य दुकान प्रेम बंधु कृषि भंडार की जांच में संचालक द्वारा बाधा डालने के प्रयास और जांच अधिकारियों को धमकाने को लेकर पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों सहित कलेक्टर प्रवीण सिंह के संज्ञान में लाया गया है जिसमें शासकीय कार्य में बाधा डालने को लेकर मामला दर्ज कराने की बात भी सामने आ रही है किसानों के सोमवार को होने वाले आंदोलन से जहां जिला प्रशासन हरकत में आया है वही उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here