लूट की योजना बनाते पांच आरोपी धराए

0
433

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) को देर रात सिटी कोतवाली बुरहानपुर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की राजघाट रोड पर गेट के पास कुछ बदमाश हथियारों से लैस होकर आने जाने वालों से लूटपाट कर ने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर दो पार्टियां बनाकर एक पार्टी को जैनाबाद तरफ से तथा दूसरी दूसरी पुलिस पार्टी को राजघाट रोड तरफ से राजघाट गेट की ओर रवाना किया गया। दोनों पुलिस पार्टियों के राजघाट आने पर राजघाट रोड गेट के पास पहुंचकर दीवार की आड़ से देखने पर गेट के पास 6-7 व्यक्ति हाथों में हथियार लेकर बैठे दिखे जो आपस में बातचीत कर आने जाने वालों से लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। दोनों पुलिस पार्टियों द्वारा घेराबंदी कर 5 बदमाशों को जो हाथ में कुल्हाड़ी, अन्य हत्यार लिए थे उनको पकड़ा। अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश मय हथियार के भाग गए। पकड़े गए बदमाशों का नाम उस्ताद पिता अहमद खान दाऊदपूरा बिस्मिल्लाह आमिर खान पिता रहीम खान लोहार मंडी जमीर उल हक पिता शमशुल हक सिंधीपुरा और कबीरा पिता महमूद उल हसन शनवारा रमजान पिता रईस दाऊदपुरा बताया। आरोपियों का यह कृत्य धारा 399, 402 के अंतर्गत दंडनीय होने से आरोपियों से कुल्हाड़ी, सहित अन्य हत्यार जप्त किया गया आरोपियों को पंचों के समक्ष गिरफ्तार किया गया उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी संजय पाठक, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह लौवंशी, सहायक उप निरीक्षक अजेश जायसवाल, प्रधान आरक्षक संदीप कैथवास, नईम खान, मोहम्मद हनीफ, आरक्षक अनिल ,राजकुमार, करण, वीर सिंह, हेमंत का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here