पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन ग्रामीण एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज ने किया जिले का दौरा

0
46

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करवानेए आदतन अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करनेए स्थाई वारंट की तामिली करने संबंधी निर्देश जिले के प्रभावी सीसीटीवी सर्विलेंस की तारीफ करते हुए थाना प्रभारियों से लोगों को अपने घरोंए दुकानोंए प्रतिष्ठानों आदि पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन ग्रामीण अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज अतुल सिंह ने बुरहानपुर जिले का दौरा किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक भी ली। बैठक की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहनेए चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों पर अधिक से अधिक बाउंड ओवर की कार्यवाही करनेए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखनेए जन सामान्य को अपराधियों के भय से मुक्त रखनेए रात्रि में प्रभावी गश्त द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने संबंधी दिशा निर्देश दिए। बुरहानपुर में सीसीटीवी कैमरे अनेक अपराधों में आरोपियों तक पहुंचने में बहुत कारगर सिद्ध हुए है इसकी सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरोंए दुकानोंए प्रतिष्ठानों आदि पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए लगातार प्रेरित किया जाए। उन्होंने आगामी चुनाव की पुख्ता तैयारी करनेए अधिक से अधिक स्थायी व गिरफ्तारी वारंट तामील करनेए बॉर्डर के इंटरस्टेट नाकों पर प्रभावी चैकिंग की कार्यवाही करनेए महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार बॉर्डर मीटिंग करनेए जिले में फोर्स का प्रॉपर डिप्लॉयमेंट आदि के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज श्री अतुल सिंह ने पुलिस अधिकारियों को पिछली कुछ बड़ी कार्यवाहियों की तरह आगे भी अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करनेए लगातार अपराधों में लिप्त गुंडा बदमाश तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने आदि के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले की भौगोलिकए सामाजिकए आर्थिक स्थितिए जिले में घटित होने वाले अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थितिए अपराधों एवं कार्यवाहियों के आंकड़ेए आगामी त्यौहारों एवं चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारी आदि के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेशए नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिलए एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावाए समस्त थानों के थाना प्रभारीगण आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here