बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में गौण खनिज का अवैध कारोबार विभाग के लिए एक बड़ा चैलेंज रहा है रेत मुरम और मिट्टी के अवैध खनन को लेकर जिला समाचार पत्रों की सुर्खियों में छाया रहता है अब ऐसे में जिले की नवागत खनिज निरीक्षक कामिनी गौतम के लिए भी बड़ा चैलेंज होगा ताप्ती नदी और उसकी सहायक नदियों से अवैध खनन हो यह फिर खरबा और मुरम इसको लेकर यहां खूनी संघर्ष भी हो चुके हैं खनन माफीयां अपनी दादागिरी और राजनीतिक संरक्षण के चलते बेखौफ होकर खनन करते आए हैं इसको लेकर पूर्व खनिज निरीक्षक के द्वारा अनेक प्रकरण भी बनाए गए ठेके की आड़ में अपनी सीमाओं से बाहर जाकर रेत खनन अब भी बदस्तूर जारी है राज्य शासन के द्वारा बुरहानपुर जिले में चुनिंदा खदानों का ठेका दिया गया है परंतु इसकी आड़ में जिले भर की नदी नालों से अवैध रेत खनन जारी है जो मनमाने दामों पर बेची जा रही है भवन निर्माता वैध और अवैध एक ही दाम पर खरीदने को मजबूर है अवैध खनन की शिकायतों पर जिला कलेक्टर के द्वारा समय.समय पर इस मामले में कार्यवाही भी की गई लेकिन राजनीतिक संरक्षण ऐसा की प्रदेश की मोहन सरकार भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं कर पाई है मोहन सरकार के सत्ता में आने के बाद उनके द्वारा घोषणा की गई थी कि अब अवैध कारोबारी की खैर नहीं लेकिन बुरहानपुर में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है जिले में अब नई खनिज निरीक्षक ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है उनके पदभार ग्रहण करने के साथ ही ताप्ती ट्रैक्टर यूनियन ने जोरदार स्वागत किया है क्या नवागत खनिज निरीक्षक जिले में अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही कर शासन के राजस्व की चोरी पर लगाम लगा सकेंगे इसका इंतजार रहेगा।