ईद ए कुर्बान पर हजारों फरजंदाने तौहीद ने अदा की विशेष नमाज़

0
85

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ईद ए कुर्बान ईदुल अदाह के अवसर पर शहर की तीन ईद गाहो सहित विभिन्न मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदाकर कुर्बानी का फरीज़ा अदा किया गया, ईद ए कुर्बान को लेकर शहर की ईद गाहो सहित मस्जिदो के निकट साफ सफाई के साथ सुरक्षा के पुख्ते इंतेजाम नगर निगम और पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए, लालबाग रोड स्थित शाहजहानी ईदगाह और खंडवा रोड स्थित ईदगाह कदम ए रसूल पर प्रात: 7 बजे विशेष नमाज होने से इंदौर इच्छापुर हाईवे पर तथा शनवारा से लालबाग रेलवे स्टेशन की ओर का मार्ग दो घंटे के लिए परिर्वतित कर बडे वाहनो को रोका गया। ईदुल अदाह के अवसर पर होने वाली इस विशेष नमाज में मुस्लिम समाज जनो ने बडी संख्या में भाग लिया वही इस अवसर पर गंगा जमुनी संस्कृति के तहत अन्य समाज जनो की ओर से मुस्लिम भाईयों का स्वागत कर उन्हें ईद की बधाई दी गई तथा एक दूसरे की खुशी में शामिल हुए, ईदुल अदाह का यह तीन दिवसीय त्यौहार सोमवार से शुरू होकर बुधवार को समाप्त होगा तीन दिनो तक होने वाली कुर्बानी के चलते नगर निगम के द्वारा विशेष सफाई की व्यवस्था की गई है, वही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष बल क्षेत्रों में तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here