नगर निगम ठेकेदार का कारनामा नाले की गाद पर पाईप रख बना डाला संतर

0
90

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए नालों की सफाई का ढिंडोरा पीटा जाकर लाखों खर्च किए जा रहे है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम के ठेकेदार इन नालों की सफाई कराए बगैर नाले की गाद पर सिमेंट पाईप रखकर संतर का निर्माण कर दिया गया जब कि संतर के दायबाय निगम के सफाई ठेकेदार के द्वारा सफाई का कार्य जारी है, इस ओर लापरवाही पर नगर निगम के इंजीनियर ठेकेदार वार्ड पार्षद किसी का ध्यान नही है, दरअसल लकडी बाजार मंडी पावरहाउस के निकट बडा नाला है जो वर्षो से अतिक्रमण की चपेट में है, जिस के चलते नाले की सफाई नही होने से कोई दस फिट गहरा नाला गाद से उपर तक भर गया है, जिस के चलते लोहारमंडी रौशन चौक पर वर्षा के समय पानी की निकासी नही होने से यहां जल भराव की स्थिति र्निमित होती है, निगम प्रशासन जहां इस नाले की सफाई और नाले के अतिक्रमण को हटाने के लिए ध्यान नही दे रहा वहीं यहां नाले पर संतर बनाने से पूर्व इस की सफाई नही कर ठेकेदार के द्वारा नाले की गाद पर ही सिमेन्ट पाईप रखकर संतर का र्निमाण कर दिया गया जिस से लोहारमंडी रौशन चौक पर जल भराव की स्थिति यथावत बनी रहेगी। निगम के जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देकर इस संतर को तोड नाले की गाद साफ कराने के बाद सिलेप डालकर संतर का निर्माण कराया जाऐ तो लोहारमंडी रौशन चौक आदि क्षेत्र के जल भराव की स्थिति से छुटकारा मिल सकता है, ज्ञात हो कि ठेकेदार के द्वारा इस नाले से होकर जल आर्वधन की पाईप लाईन को भी सीमिन्ट पाईप के नीचे दबाकर संतर का निर्माण किया है जो आने वाले समय में दूषित जल का कारण भी बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here