जिले में अपराधियों पर नहीं लगाम बाहर से आकर घटनाओं को अपराधी दे रहे अंजाम

0
136

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चोरी डकैती नकब्जानी हथियारों का अवैध निर्माण और तस्करी जैसे बड़े अपराधों का केंद्र बंता बुरहानपुर अब यहां अपराधी बाहर से आकर नकली नोट और धोखेबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम देने की घटनाएं भी सामने आ रही है जिससे लगता है कि जिले में पुलिसिंग व्यवस्था नाकाम है मंगलवार को जिले के शाहपुर में नकली चिल्ड्रन नोट के माध्यम से लोगों को लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है जिसमें शाहपुर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ उनसे चिल्ड्रन नोट के साथ दो पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं पुलिस की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि दो आरोपी प्रवीण मुकाम राठौर बंजारा 21 वर्ष सागर गोकुल राठौर 27 वर्ष दोनों निवासी काकोड़ा जिला जलगांव के यहां अपराध की नीयत से यहां पहुंच कर बच्चों के चिल्ड्रन नोट की गाड़ी में 500 के दो असली नोट रखकर ग्रामीणों को अधिक राशि देने का लालच देकर फसाने और उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम देकर अपराध से जुड़े थे लेकिन जिले की पुलिससिंग की नाकामी तब सामने आती जब वह घटना को अंजाम देते लेकिन समय रहते शाहपुर पुलिस ने उक्त दो आरोपियों को धर दबोचा जिले में चोरी डकैती हत्या धोखाधड़ी और अवैध हथियारों का निर्माण और तस्करी जैसे बड़े अपराध घटित हो रहे हैं लेकिन इन पर रोक लगाने में पुलिस नाकाम दिखाई दे रही है जिस पर पुलिस विभाग को अपने कार्य प्रणाली की समीक्षा कर ऐसे अपराधों पर रोक लगाने की पहल करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here