शहर की उबड खाबड़ सड़के और अमानक स्पीड ब्रेकर सर्वाइकल और स्लिप डिस्क को दे रहे निमंत्रण

0
55

बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद) शहर की उबड़ खाबड़ सड़के और जगह-जगह बने अमानक स्तर के स्पीड ब्रेकर शहर वासियों को सर्वाइकल और स्लिप डिस्क का निमंत्रण दे रहे हैं निगम प्रशासन शहर की सड़कों के निर्माण की केवल बातें कर राजनीति कर रहा है नई सड़कों का निर्माण तो दूर गड्ढे भरने की भी सुध नहीं ले रहा है ऐसे में दो पहिया वाहन चालक कमर दर्द सर्वाइकल और स्लिप डिस्क की तकलीफ से परेशान है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सरकारी अस्पताल सहित निजी ऑर्थोपेडिक डॉक्टर के पास बढ़ते मरीजों की कतार से लगाया जा सकता है जहां एक ओर शहर की मुख्य सड़कों सहित गलियों की हालत खस्ता है वहीं मुख्य मार्ग और गलियों में क्षेत्र वासियों के द्वारा मनमर्जी से अमानक स्तर के स्पीड ब्रेकर बना रखे हैं जो वाहन चालकों को दर्द दे रहे हैं नगर निगम रोड का निर्माण नहीं कर रहा पर गडों को भरकर कुछ राहत तो दे सकता है वहीं मुख्य मार्गो और गलियों में बने अमानक स्तर के स्पीड ब्रेकरों को तोड़कर भी राहत प्रदान कर सकता है परंतु इस पर भी निगम का ध्यान नहीं है एक जानकारी के अनुसार हर चौथा व्यक्ति कमर दर्द को लेकर परेशान है और ऑर्थोपेडिक डॉक्टर के पास लाइन में खड़ा है दवा के साथ फिजियोथैरेपी को भी मजबूर है पर जिम्मेदार मौन तमाशा देख रहे हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here