बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश का सर्व प्रथम यूनानी मेडिकल कालेज होने का गौरव रखने वाले यूनानी मेडिकल कॉलेज बुरहानपुर का शिक्षण स्टाफ फिर एक बार मंगलवार से अपने चिकित्सीय और अध्यन कार्य से विृत होकर अपने वेतन नही मिलने की गोहार लगाने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंच बताया कि कॉलेज संचालित करने वाली सोसायटी शिक्षण कार्य में लगे कालेज स्टाफ को विगत दस माह से वेतन नही दे रहा है, जिस को लेकर अनेक बार जिम्मेदारों से चर्चा पर कोरे आश्वासन मिले है, शिक्षण स्टाफ की ओर से प्रोफेसर डॉ फरीद काजी ने अपर कलेक्टर को बताया कि विगत चार वर्षो से मैनेजमेंट इस प्रकार का व्यवहार कर रहा है पहले तीन चार माह देरी से और अब दस माह बीतने को है वेतन नही दिया गया है, जिस से स्टाफ आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है, आज से पूर्व भी जब वेतन के लिए सोसायटी के सचिव हमीदुल हक अंसारी से बात करने पर उनके द्वारा स्टाफ का अपमान करते हुए कहा कि सोसायटी स्वंय कर्जदार है, अगर आप को काम करना है तो करो नही तो कही और चले जाओ, इस पर संज्ञान लेते हुए अपर कलेक्टर ने मामले की जांच कराने की बात कही है वहीं डॉ फरीद काजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संस्था को स्टुडेन्टस से लाखों रूपये की फीस मिल रही है कॉलेज में डवलमेन्ट को लेकर कोई काम नही किया गया है तो फिर फीस की लाखों की राशि कहां जा रही है इस की जांच होना चाहिए यूनानी कालेज के चिकित्सीय और शैक्षणिक स्टाफ की कार्य से विृत होकर कलेक्टर को ज्ञापन और दस माह से वेतन नही दिए जाने के मामले पर सोसायटी के नूर उददीन काजी व अन्य जिम्मेदारों से सम्र्पक कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो किसी भी जिम्मेदार ने मीडिया कर्मी का फोन अटेन्ड कर कोई पक्ष नही रखा। अब जब कि शैक्षणिक स्टाफ मंगलवार से अपने कार्य से विृत हो गया है तो ऐसे में स्टूडेन्ट का अध्ययन कार्य प्रभावित होने पर छात्र भी आंदोलन करेगे जिस का जिम्मेदार कौन—-?