बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) गुड से आती है बेड खबरें इसके जैसे अन्य नर्सिंग होम भी संचालित पर विभाग की नहीं पकड़ नर्सिंग होम संचालन के अपने कानून है जिन मापदंडों पर इन्हें संचालित होना चाहिए वह मापदंड हवा है केवल भर्रे में हो रहा संचालन जिम्मेदार कभी खबर लेने नहीं पहुंचते शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना आम बात है यहां बेचारे मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है और परिजनों के हाथ पछतावा नियमों के अनुसार किसी भी अस्पताल संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से नर्सिंग होम संचालन मापदंड पूरा करने होते हैं लेकिन शहर में इसको लेकर अपनी अलग राजनीति संचालित है यहां ऐसे भी नर्सिंग होम संचालित है जिन का कोई माई बाप नहीं सभी सेवाएं कंसल्टेंसी डॉक्टर के माध्यम से उपलब्ध होती है नर्सिंग होम संचालन मेडिकल साइंस की एबीसीडी भी नहीं जानता पर नर्सिंग होम शान से संचालित हो रहा है अब ऐसे में गुड़ से बेड जैसे ही मामले तो सामने आएंगे यहां जब शहर में संचालित होने वाले अस्पताल और नर्सिंग होम की जानकारी जिम्मेदार विभाग से मांगो तो वह भी बगले झांकने लगता है ऐसे अस्पताल और नर्सिंग होम में मरीजों के हाथ निराशा ही हाथ लगती है गुड से बेड जैसी खबरें नहीं आए इसके लिए जिम्मेदार विभाग के अफसर की खबर लेना चाहिए कि उनकी नाक के नीचे यह सब क्या चल रहा है तब जाकर मरीजों और उनके परिजनों को कोई गुड खबर मिल सकेगी।