सामाजिक समरसता सुनिश्चित करने के लिए शांति समिति की बैठक की गई आयोजित

0
77

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सीएसपी, एसडीएम व थाना प्रभारी द्वारा बैठक में गांव में शांति बनाए रखने के लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदमों के विषय में चर्चा की गई। जिला कलेक्टर भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ग्राम पातोंडा में शांति सद्भाव सुनिश्चित करने और इसके लिए जरूरी कदम उठाने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव, एस.डी.एम दीपक चौहान व थाना प्रभारी लालबाग दिलीप देवड़ा द्वारा समिति सदस्यों से सामाजिक विवादों को आपसी भाईचारे का रवैया अपनाकर एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग कर खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने पर चर्चा की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें ग्राम वासियों की सुरक्षा एवं बदमाश तत्वों पर निगरानी रखने हेतु जन सहयोग से गांव के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की चर्चा की गई।इसके साथ ही शांति समिति के सदस्यों द्वारा एक मत होकर भविष्य में किसी भी सामाजिक, राजनैतिक अथवा निजी कार्यक्रमों में डीजे नहीं बजाने का संकल्प लिया गया। क्योंकि अधिकांश विवाद डीजे पर बजने वाले गानों के कारण ही होते है। शांति समिति सदस्यों द्वारा भविष्य में किसी कार्यक्रम में डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। अधिकारियों द्वारा ग्राम के सभी वर्गों के युवाओं को सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट न डालने की समझाइश दी गई साथ ही समिति सदस्यों द्वारा बदमाशी करने वाले एवं गांव की शांति बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के नाम पुलिस को बताने की बात कही गई। समिति सदस्यों ने सामूहिक रूप से ग्राम में नियमित भ्रमण कर लोगों में शांति, सद्भाव एवं आपसी विश्वास बहाल करने तथा गांव के युवाओं को किसी प्रकार के सामुदायिक विवाद में न पड़ने हेतु प्रेरित करने की बात कही गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here