नगर निगम की लापरवाही से सड़क हादसों का बढ़ा खतरा

0
137

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर में नगर निगम के द्वारा प्रमुख सीसी रोड पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शहर की सड़कों को सुगम और बेहतर बनाना है। लेकिन यह कार्य बिना इंजीनियरों की निगरानी के किया जा रहा है, जिससे नागरिकों को सुविधा के बजाय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के इंजीनियरों द्वारा कार्य की निगरानी नहीं किए जाने से सीवरेज लाइन के चैंबरों को दरकिनार कर दिया गया है। डामरीकरण करते समय इन चैंबरों को ऊपर उठाने या समतल करने की बजाय उन पर डामर डालने से बचा गया, जिससे ये स्थान बड़े-बड़े गड्ढों में बदल गए हैं। मुख्य मार्गों पर बने ये गड्ढे न केवल वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, बल्कि गंभीर दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं। विशेष रूप से रात के समय जब दृश्यता कम होती है, तब इन गड्ढों में गिरकर वाहन चालकों के घायल होने की संभावना और बढ़ गई है। नगर निगम की इस प्रकार की लापरवाही आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ के समान है। नगर निगम का यह गैरजिम्मेदाराना रवैया बताता है कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है। ज़रूरी है कि संबंधित अधिकारी तुरंत संज्ञान लें और डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें। साथ ही, जिन स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं, उन्हें तुरंत ठीक किया जाए ताकि शहरवासी सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से चल सकें। वही डामरीकरण किए जाने वाले रोड़ों पर रोड इंजीनियरिंग का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है डामरीकरण करने से रोड के कुछ भाग ऊंचे और नीचे हो गए हैं जहां आवाजाही में दिक्कतों के साथ ही बारिश के समय पानी भी रुकेगा जो रोड को नुकसान पहुंचा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here