जिला प्रशासन की अवैध बायो-डीजल विक्रय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 5 आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला किया दर्ज

0
88

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर इच्छापुर में अवैध बायो-डीज़ल विक्रय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। इच्छापुर में पप्पू ढ़ाबे पर अवैध बायो-डीज़ल पम्प संचालन की सूचना पर यह कार्यवाही की गई है। आरोपियों द्वारा ट्रक टैंकर क्र. MP-09-HH-3363 में अवैध बायो डीज़ल भरा जा रहा था। आरोपियों द्वारा किसी केमिकल को बायो डीजल बताकर ग्राहकों को धोखाधड़ी कर बेचा जा रहा था।मौके से पुलिस ने तीन टैंक में रखा करीब 3900 लीटर अवैध बायो डीज़ल, 1 डिस्पेंसिंग यूनिट मय नोज़ल, 2 इलेक्ट्रिक पम्प, 01 महिंद्रा मैक्सी ट्रक-टैंकर जप्त किया है। तहसीलदार राजीव काशिव द्वारा जाँच हेतु बायो-डीजल के सेम्पल लिए गए है। अवैध रूप से केमिकल को डीजल बताकर उसका भंडारण व विक्रय करने पर थाना शाहपुर पुलिस ने आरोपी आनन्द ठाकुर पिता महेंद्र ठाकुर, नि. बिरोदा, नोज़ल मेन बॉयोडीजल पम्प मोहममद साद पिता मोहममद रईस, नि. भुसावल नोज़ल मेन बॉयोडीजल पम्प 3. घनश्याम खानेजा पिता चंद्रलाल खानेजा, नि. सिंधीबस्ती, मैनेजर कृष्णा ट्रेडर्स एवं केमिकल नीरज जैसवानी दीपक रोचलानी के विरुद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा 285, 420 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। ज्ञात हो कि अवैध रूप से बुरहानपुर में बायो डीजल का कारोबार एक भाजपा नेता के संरक्षण में फल फूल रहा है इसके पूर्व भी ट्रांसपोर्ट नगर से बड़ी मात्रा में बायोडीजल का जखीरा बरामद कर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है जिले में गुजरात से लाकर अवैध रूप से बायोडीजल बेचे जाने का मामला बढ़ता जा रहा है जिस पर पुलिस ने अपनी नजर बनाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here