एक गांव ऐसा जहां नहीं होती दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना मेला लगा कर होती है उपासना

0
78

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चेत्र्य और शारदीय नवरात्रि में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना कर 9 दिनों तक पूजा-अर्चना और उपासना की जाती है परंतु मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले का ग्राम इच्छापुर ऐसा ग्राम है जहां चैत्र और शादीय नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना नहीं की जाती है केवल इच्छा देवी परिसर में 9 दिनों तक मेला लगा कर इच्छा देवी की उपासना कर पूजा अर्चना की जाती है कोई 600 वर्ष पूर्व सतपुडा की पहाड़ी पर प्रकट हुई इच्छा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना कर ग्रामीण नवरात्रि पर्व मनाते हैं लोगों की ऐसी मान्यता है कि स्वयं प्रकट हुई माता इच्छा देवी का मंदिर यहां होने से दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाती है शताब्दियों पूर्व यहां एक मराठा सूबेदार ने पुत्र प्राप्ति की मन्नत मांगने और मन्नत पूरी होने पर मंदिर का निर्माण करवाया तभी से यहां लाखों श्रद्धालु पहुंच इच्छा देवी से मन्नत मांगते आए हैं इस पहाड़ी तक पहुंचने और देवी मां के दर्शन के लिए बुरहानपुर के भुस्कुटे परिवार की ओर से मंदिर तक सैकड़ों सीढ़ियों का निर्माण कराया गया चेत्र्य और शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंच कर मन्नत मांगते हैं मां इच्छा देवी इनकी मन्नत पूरी करती आई है मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला ऐसा इकलौता जिला है जहां नवरात्रि के समय ग्राम इच्छापुर में कहीं कोई दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना नहीं की जाती है केवल इच्छा देवी मंदिर परिसर में 9 दिनों तक मेला लगा कर इच्छा देवी की आराधना कर इस पर्व को मनाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here