बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर में बन रहे कायाकल्प योजना के रोड निर्माण और नाला चैनेलाइजेशन का निरीक्षण करने निकली पूर्व मंत्री एवं विधायक अर्चना चिटनिस और महापौर माधुरी अतुल पटेल ने कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए इसी बीच बाजार क्षेत्र में घूम रही विधायक ने सड़कों पर फैले अतिक्रमण और मुख्य दुकानों के सामने खड़े होने वाले वहानो और उससे जाम होते रास्ते पर नाराजगी जताते हुए सूबेदार को जमकर फटकार लगाई फटकार के बाद सूबेदार नगर निगम अमले के साथ अतिक्रमण हटाने निकले तो पर दुकानदारों को केवल फटकार लगाई ज्ञात हो कि नगर निगम का अमला और यातायात विभाग के सूबेदार पहले भी अनेक बार दुकानदारों को फटकार लगा चुके हैं पर स्थित अब भी जस की तस बनी हुई है निगम का अमला अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पाला बाजार इकबाल चौक सुभाष चौक में अनेक बार कर चुका है लेकिन प्रकाश टॉकीज से सटे बड़े भाग पर मिष्ठान की दुकान पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं कर सका जबकि इकबाल चौक पाला बाजार में दुकानों के ऊपर छावं के लिए बांधी गई हरि नेट को जेसीबी से तोड़कर हटाने की कार्यवाही नगर निगम यह कहकर कर चुका है कि यह नियम विरुध है लेकिन सुभाष चौक पर खुले मैदान का अतिक्रमण निगम अमले और यातायात विभाग को नहीं दिखाई दे रहा है जिसको लेकर आसपास के दुकानदार पक्षपात का आरोप जिम्मेदारों पर लगाते सुना जा सकता है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि खुले मैदान से यह अतिक्रमण हट जाए तो यहां वाहन पार्किंग की व्यवस्था हो सकती है इस पर दोनों ही विभाग के जिम्मेदारों को ध्यान देकर यहां से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करना चाहिए