बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नवरात्रि पर्व में अष्टमी और नवमी की धूम भंडारों का आयोजन तिथियो के हेर फेर के बीच सप्तहमी और अष्टमी एक साथ होने के बाद शुक्रवार को नवरात्रि का नवमी पर्व मनाया गया दुर्गा पंडालो में दिनभर भंडारों का दौर चला शनिवार प्रात से माता के विसर्जन चल समारोह निकलेगा जो शाम तक मां दुर्गा की प्रतिमाओं को ताप्ती नदी के राजघाट सहित विभिन्न घाटों पर विसर्जन होगा इसी दिन शाम को रावण दहन कर दशहरा पर्व मनाया जाएगा तथा दशहरे के अवसर पर भगवान बालाजी बड़े रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने अंतिम बार निकलेंगे तथा बड़ा रथ भ्रमण के बाद ताप्ती नदी के सतियारा घाट पर पहुंचेगा जहां तीन दिनों तक बालाजी मेले का आयोजन होगा तीसरे दिन भगवान बालाजी मां ताप्ती के जल से स्नान कर चांदनी चौक में मंदिर प्रांगण में विराजमान होंगे इसके साथ ही मेले का समापन भी होगा। शुक्रवार से शनिवार को दशहरा तथा बालाजी के बड़े रथ के भ्रमण और मेले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की गई है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त है अतिरिक्त बल के साथ जवान सुरक्षा में तैनात है वही दशहरा पर्व और बालाजी मेले को लेकर नगर निगम के द्वारा भी अपने स्तर से साफ सफाई पेय जल प्रकाश व्यवस्था को लेकर तैयारी कर ली गई है।