बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) महिनो की चुनावी भाग दौड़ और मतदान के दो सप्ताह के इंतजार के बाद रविवार 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के परिणाम से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा लंबे इंतजार गुणा भाग और एग्जिट पोल के दावों की पोल भी खुलकर सामने आएगी बुरहानपुर विधानसभा 180 के चुनाव में 13 उम्मीदवार मैदान में थे परंतु मुख्य मुकाबला भाजपा कांग्रेस एम आई एम और एक मुख्य निर्दलीय प्रत्याशी के बीच था मतदान के बाद राजनीतिक पंडित अपने-अपने हिसाब से चारों प्रमुख प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग जीत के दावे करते देखे गए तो वही कुछ राजनीतिक विश्लेषक इस चुनाव को अब तक का सबसे अनूठा चुनाव मानकर किसी भी प्रत्याशी को स्पष्ट जीत नहीं बता पाए क्योंकि विधानसभा चुनाव 2023 के इस चुनाव में दोनों प्रमुख भाजपा कांग्रेस में बड़ी बगावत होने से तथा भाजपा के दमदार बाग प्रत्याशी के मैदान में होने से चुनावी समीकरण बिगड़े ऐसे में स्वयं प्रमुख प्रत्याशी भी मतदान के बाद जीत का स्पष्ट दवा पेश नहीं कर सके अब जब की इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी है मतगणना का कार्य प्रारंभ होने को है ऐसे में ईवीएम स्वयं प्रत्याशियों के भाग्य से पर्दा उठाकर सबको बेनकाब कर देगी इसके लिए प्रशासनिक अमला भी कमर कस कर मैदान में उतर चुका है चंद घंटे के बाद परिणाम सामने होंगे इसी के साथ प्रदेश की तस्वीर भी साफ होगी क्या बीजेपी क्या कांग्रेस सभी के दावों की पोल मतदाता परिणाम के माध्यम से खोलकर रख देगा। जिले की दोनों विधानसभा सीट के मतदान की गणना के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है जिसके अंतर्गत 179 नेपानगर के लिए 18 टेबल पर 252090 मतों की गिनती ईवीएम मशीन से की जाएगी इसी प्रकार बुरहानपुर विधानसभा 180 के लिए 20 टेबल लगाए गए हैं जिस पर ईवीएम मशीन के माध्यम से 244 986 मतों की गिनती की जाएगी