एटीएम ठेका कंपनी की लापरवाही राशि नहीं निकलने से लोग हो रहे परेशान जिम्मेदार मौन

0
63

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं के नाम पर केवल सब्ज़ बाग दिखाएं गए हैं बैंक ग्राहकों को सुविधा के नाम पर एटीएम स्थापित तो किए गए परंतु समय पर एटीएम से राशि नहीं मिलने की शिकायतें आम बात हो गई है बैंक एटीएम सुविधा के नाम से खातेदार से सर्विस चार्ज के नाम पर राशि भी खाते से डेबिट कर लेता है परंतु जमीनी स्तर पर एटीएम से पैसे नहीं निकालने की शिकायत आम है लेकिन जिम्मेदार इन शिकायतों के प्रति लापरवाह है गुरुवार शुक्रवार को भी एसबीआई और अन्य एटीएम में संबंधित एजेंसी के द्वारा रुपए नहीं रखने से ग्राहकों को एटीएम से रुपए नहीं मिले जिसकी एक शिकायत इंदिरा कॉलोनी एसबीआई बैंक मैनेजर से इसकी शिकायत करने पर उनके द्वारा ठेका एजेंसी एमईएस के जिम्मेदारों को एटीएम में रुपए रखने को लेकर फटकार लगाई शहर भर के विभिन्न एटीएम में गुरुवार से रुपए नहीं निकलने के मामले सामने आए हैं शासकीय नीतियों के तहत ग्राहक सुविधा के नाम पर अपनों को सुविधा पहुंचाने का यह गोरख धंधा सभी विभागों में देखने को मिलेगा सुविधा के नाम पर बाहरी अपने लोगों को ऐडबैड लाभ पहुंचाना नेता नगरी का गोरख धंधा बन गया है ग्राहको आम लोगों को सुविधा मिले नहीं पर इन ठेकेदारों को बिना काम अपना कमीशन मिल रहा है परंतु इस बिगड़ी व्यवस्था के सुधार के लिए किसी का कोई ध्यान नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here