बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भारतीय संस्कृति का पर्व नवरात्रि आरंभ है मां शारदा के जयकारों से पंडाल गूंज रहे हैं शारदीय नवरात्रि का 9 दिनों तक चलने वाला यह पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है सोमवार से शुरू हुआ मां दुर्गा का यह पर्व 4 अक्टूबर तक चलेगा इन 9 दिनों में मां के दरबार में भक्त अपनी पूरी श्रद्धा के साथ आराधना कर मां से मन्नते मांग अपनी श्रद्धा उन्हें अर्पित करते देखे गए हैं शहर के 300 से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा की स्थापना की गई है जहां नव दुर्गा उत्सव समिति के युवक धूमधाम से आरती और गरबे का आयोजन कर रहे हैं क्याबूढ़े क्या बच्चे क्या जवान सभी मां की आराधना में डूबे हुए हैं इस पर्व को लेकर शहर में उत्सव का माहौल है इसको देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं वही मां दुर्गा के पंडालों के निकट साफ सफाई की विशेष व्यवस्था नगर निगम की ओर से की जा रही है मां दुर्गा की आराधना के बाद 5 अक्टूबर को दशहरा पर्व मना कर रावण दहन के साथ नवरात्रि पर्व संपन्न होगा ज्ञात हो कि विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के तहत ऐसे सभी आयोजनों पर प्रतिबंध होने से आयोजन सीमित किए जा रहे थे परंतु वर्तमान में कोरोना महामारी की पाबंदिया हटने के बाद यह पर्व पूरे जोशो खरोश के साथ मनाया जा रहा है।