बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आगामी 3 दिसंबर रविवार की सुबह 8:00 बजे से बहदरपुर रोड स्थित डायट कॉलेज में मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा इसके लिए बुरहानपुर विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 18 टेबल लगाए गए हैं जिन पर ईवीएम मशीन में बंद 2 लाख 45 हजार मतों की गणना होगी इसी के साथ डाक मत पत्रों की गिनती के लिए चार टेबल लगाए जा रहे हैं जहां सर्वप्रथम उनकी गणना होगी 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर के साथ नेपानगर विधानसभा के मतों की गिनती का कार्य भी किया जाएगा इसके लिए 14 टेबल पर ईवीएम मशीनों के बैलेट की गिनती होगी तथा चार टेबल डाक मत पत्रों की गिनती के लिए लगाए गए हैं इन टेबलों पर ईवीएम एवं डाक मत पत्रों की गिनती होगी यहां जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि मतों की गणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है इस कार्य में लगे सभी कर्मचारियों और मतगणना एजेंटों को पास जारी किए गए हैं इसके आधार पर ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा मतगणना स्थल पर मोबाइल व अन्य धूम्रपान वाली चीज पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने यह भी जानकारी देते हुए मीडिया को बताया की गणना की राउंड वार जानकारी शहर के कमल चौक इकबाल चौक और लालबाग के सागर टावर पर टीवी स्क्रीन लगाकर उसके माध्यम से दि जाएंगे मतगणना के इस कार्य में लगभग 500 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।