विदाई समारोह के अवसर पर डॉक्टर जलील उर रहमान का हुआ सम्मान

0
40

बुराहनपुर (अकील ए आज़ाद) प्रसिद्ध शायर शिक्षक डॉ.जलील उर रहमान के अपने सेवा कल पूर्ण होने पर हकीमिया स्कूल में सेवानिवृत्त पर बिदाई समारोह एवं उनकी पुस्तक खादिमे कुलियात को उर्दू अकादमी भोपाल से स्टेट अवार्ड मिलने पर सम्मान समारोह का संयुक्त आयोजन किया गया जिसमें स्कूल गवर्निंग बॉडी सदस्य एवं अंजुमन ए ज़क़वीके कोऑर्डिनेटर मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला के द्वारा डॉक्टर जलील उर रहमान का फूलमाला और शाल ओढ़ा कर सम्मान किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम और हकीमिया स्कूल बुरहानपुर के एनसीसी ऑफिसर एवं शायर तफजील ताबिश मुफ्ती ने डॉक्टर जलील बुरहानपुरी की शख्सियत के अहम पहलुओं पर रोशनी डालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने कहा कि आज मेरे मित्र प्रसिद्ध शायर, शिक्षक,लेखक के रूप में डॉ. जलील उर रहमान ने देश विदेश में बुराहनपुर के साथ साथ हकीमिया स्कूल का नाम रोशन किया उनको द्वारा किये गए कार्य हम सब के लिए हमेशा प्रेरणा दायक रहेंगे अपने विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ.जलील उर रहमान ने हकीमिया स्कूल बुरहानपुर में गुज़रे बचपन से 55 तक के और स्कूल लाइफ सहित कर्मचारी के रुप में सेवा कार्यकाल के सुनहरे संस्रमण सुना कर अपने अनुभव साझा किए इस अवसर पर जाकिर बाबूजी, नईम खान, तफ़जील मुफ्ती, मिर्जा अजहर बेग,शेख रईस इकबाल अंसारी हकीमिया और कादरिया इंग्लिश स्कूल का संपूर्ण टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here