वन भूमि पर फिर अतिक्रमण सक्रिय हुए नवाड माफिया शाहपुर वन परिक्षेत्र का मामला

0
74

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्लांटेशन को नष्ट कर वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले नवाड़ माफिया की नजर अब शाहपुर वन परिक्षेत्र पर है नेपानगर के बाद शाहपुर के भावसा के जंगलों में वन अतिक्रमण कारियो के द्वारा पेड़ों की अवैध रूप से कटाई कर जमीन को समतल कर पुराना कब्जा दर्शाकर यहां खेती की जा रही है नवाड़ माफिया की करतूतो की शिकायतें वन विभाग को निरंतर मिल रही थी जिनकी जांच के बाद शाहपुर वन परिक्षेत्र के भावसा बीट में 15 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है यहां नवाड़ माफिया के द्वारा खेती कर तुवर की फसल लगाई गई थी जिसे वन हमले ने फसल उखाड़ कर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया शाहपुर वन परिक्षेत्र के भावसा बीट अतिक्रमण के मामले में डीएफओ अजय सागर ने मीडिया को जानकारी में बताया कि चार रेंज के अमले की मौजूदगी में उक्त अतिक्रमण को हटाया गया तथा उक्त भूमि पर दोबारा खेती नहीं की जा सके इसके लिए जेसीबी से बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं मामला यहीं समाप्त नहीं होता पिछले दिनों नेपानगर वन परिक्षेत्र में बड़े संघर्ष के बाद पुलिस हमले ने यहां से नवाड़ माफिया को खदेड़ा था इसको लेकर आदिवासी संगठन और वन विभाग आमने-सामने आ गया था सैकड़ो की संख्या में अतिक्रमण कारियो को पुलिस ने बलपूर्वक यहां से खदेड़ा था जिसको लेकर तीर गुफन और गोली चलाना भी हुआ था अतिक्रमणकारियों और पुलिस जवान घायल भी हुए थे इस कार्यवाही में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार और कलेक्टर भव्या मित्तल को स्वयं मोर्चा संभालना पड़ा था बावजूद इसके अब फिर दोबारा नवाड़ माफिया की नजर शाहपुर वन परिक्षेत्र पर है तथा वन माफिया नवाड़ माफियाओं के माध्यम से फिर जंगल की भूमि पर अतिक्रमण कर खेती करने के प्रयास में लगे हैं प्रशासन की पूर्व में की गई बड़ी कार्यवाही का उन पर कोई असर दिखाई नहीं दिया है जिसके लिए एक बार फिर प्रशासन को वन और नवाड़ माफिया के लिए कमर कसकर मैदान में उतरना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here