पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी पहुंचे जेल

0
111

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जी पट्टो पर योजना का लाभ लेने वाले 20 से अधिक लाभार्थियों पर नगर निगम और राजस्व विभाग की लंबी जांच के बाद शिकारपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला पुरुष आरोपियों के जेल भेजने की कार्यवाही की है निगम और पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप मच गया है, इन लाभार्थियों की फर्जीवाडे की शिकायत के बाद नगर निगम ने पट्टो की जांच राजस्व विभाग से कराई थी लंबी जांच के बाद आरोपियों के फर्जीवाड़े के चालान कोर्ट में पेश किए गए जहां से सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई यह फर्जी लाभार्थी शिकारपुरा नेहरू नगर के होने से शिकारपुर पुलिस ने इस में कार्यवाही की है। मंगलवार को शिकारपुर पुलिस ने शैख असलम शेख अय्यूब, अजय हरने, सुखलाल, संजीदा बी, शेख सलीम शेख युसूफ, मोहम्मद खुर्शीद मोहम्मद रफीक, अकील साहब लाडले साहब, रऊफ शाह मकबूल शाह, शेख बाबू शेख मासूम, एकनाथ प्रजापति अशोक, सैयद कलीम सैयद अहमद, फिरोज बेग जलील बेग, सकीना बी जलील बेग रशीदा बानो, रईस अहमद आदि सभी निवासी नेहरू नगर शिकारपुर के हैं जिन के द्वारा फर्जी तरीके से भू स्वामी के जाली पट्टे बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया गया। 25 में से अभी 13 लोगों के चालान पेश होने से इन पर कार्रवाई की गई शेष पर कार्रवाई जारी है। नगर निगम के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना में जहां राजनीति के चलते फर्जी पट्टो पर आवास स्वीकृत करा कर योजना का लाभ दिलाया गया वहीं राजनीति के चलते अनेक हितग्राही आवास निर्माण की प्रथम और द्वितीय किस्त हड़पने के बाद भी आवास के काम शुरू नहीं किए हैं इस पर भी नगर निगम सख्त है तथा कार्यवाही जारी है परंतु आश्चर्य की बात यह है कि आवास राशि स्वीकृत करने से पहले गंभीरता से दस्तावेजों की जांच संबंधित जिम्मेदारों ने किए बगैर आवास की राशि कैसे जारी कर दी ऐसे में जिन जिम्मेदारों की कलम से यह स्वीकृति जारी हुई उन पर भी नियम अनुसार कार्यवाही करना ही न्याय संगत होगा तथा तबही इस प्रकार के फर्जीवाडे पर रोक लगाई जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here