जल आवर्धन योजना 8 वर्षों के बाद भी अधूरी 

0
96

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की जनता को शुद्ध और पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वर्ष 2017 में तत्कालीन महापौर अनिल भोसले के कार्यकाल में जल आवर्धन योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत शहर के हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने की व्यवस्था की जानी थी, जिसे वर्ष 2020 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित था। परंतु, योजना की संभालने वाली जेएमएफसी कंपनी की लापरवाही और कार्य में सुस्ती के कारण यह परियोजना अब तक अधूरी है। शहर में सड़कों और गलियों को खोदकर फिर एक बार पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है वहीं अब तक जहां पाइपलाइन डाली जा चुकी है वहां डोर टू डोर नल कनेक्शन देने का कार्य भी अधूरा है इन आठ वर्षों में ना केवल योजना पूर्ण नहीं हो पाई, बल्कि इसकी वजह से शहर की सड़कों की दुर्दशा बन गई है और शहर वासियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा है। पाइपलाइन बिछाने के लिए एक बार फिर शहर की सड़कों को खोदा जा रहा है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और सड़कों की दुर्दशा के चलते दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है। शहर के व्यस्ततम चौराहे जयस्तंभ पर दो दिनों से बड़ा गड्ढा खोदा गया है जिसके चलते यहां यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है इस कार्य को जल्द पूरा करने में कंपनी एक बार फिर लापरवाही कर रही है इस योजना पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन परिणाम अभी भी नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शहर वासी जल संकट से जूझ रहे हैं। परियोजना की धीमी गति को लेकर न केवल जनता में रोष है, बल्कि यह प्रशासनिक विफलता का उदाहरण भी बन चुकी है। इस कार्य में लेट लगती थी को लेकर संसद से लेकर कलेक्टर तक कंपनी को फटकार लगा चुके हैं बावजूद इसके कंपनी इस कार्य में अब भी लापरवाही परत रही है शहर के अनेकों भागों में अभी तक पूरी पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा नहीं हो सका है वही जल संकट झेल रहे शहरवासी पेय जल को तरस रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here