बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) खंडवा लोकसभा उपचुनाव के चुनावी रण में स्टार प्रचारक के रूप में चुनावी सभा को संबोधित करने नेपानगर विधानसभा की ग्राम डोइफोडिया मैं पहुंचे केंद्रीय उडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आदिवासियों को लुभाने उनके बीच पहुंचकर पारंपरिक नृत्य में भाग लेकर जमकर थिरके यह पहला मौका है जब महाराज मंच से उतरकर आदिवासियों के बीच उनके साथ नृत्य करने लगे। ग्राम डोईफोडिया में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की देढ़ वर्ष की सरकार के कार्यकाल पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि देढ़ वर्ष में युवा कंगाल मूल सुविधाओं का अकाल रहा जबकि अब हमारी अर्थाथ भाजपा की डेढ़ वर्ष की सरकार में किसान व्यापारी खुशहाल मूल्य सुविधाएं बेशुमार मुहैया कराई गई है जबकि कांग्रेस की डेढ़ वर्ष की सरकार में वल्लभ भवन चोरों का संग्रहालय बना रहा। मध्य प्रदेश को लूट का प्रदेश बना कर रख दिया गया था। कांग्रेस ने चुनाव में वादा किया था कि वह युवाओं को 4 हजार बेरोजगारी भत्ता देगी लेकिन काग्रेस ने वादाखिलाफी की है। खकनार ब्लाक के डोईफोडिया ग्राम पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां मंच से नीचे उतर कर आदिवासियों और नेपानगर विधायक के साथ नृत्य किया वहीं मंच से मराठी में दिए भाषण में उन्होंने क्षेत्र की जनता से भाजपा के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल को वोट देने की अपील भी की।