बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद ) चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस के नेताओं ने भी मोर्चा संभाल क्षेत्र में डेरा डाल कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार तेज किया है। इसी कड़ी में प्रवक्ता समन्वयक एवं मीडिया प्रभारी खंडवा लोकसभा उपचुनाव शहरयार खान ने मीडिया को एक वक्तव जारी कर नेता कैलाश विजयवर्गीय और पंकजा मुंडे की टोली को ठगों की टोली बताते हुए कहा कि वह आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचकर आदिवासियों के साथ नाच गाकर आदिवासी जनता को गुमराह करने का पाखंड कर रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय यह भूल गए कि मध्य प्रदेश के नेमावर व अन्य क्षेत्रों में आदिवासी महिलाओं का रेप होकर उन पर अत्याचार हो रहा है वह किसी से छुपा नहीं है। वहीं मध्य प्रदेश महिला अपराधों में नंबर वन पर होने की बात कही है। समन्वयक प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी शहरयार खान ने अपने वक्तव्य में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार किसानों की दयनीय स्थिति केंद्र का किसानों के लिए काला कानून आंदोलनरत किसानों की सुनवाई नहीं यह ऐसे मुद्दे हैं जिस पर विजयवर्गीय को जवाब देना होगा। उन्होंने किसानों के लिए लाए गए नए कृषि कानून को काला कानून बताते हुए कहा कि इसे रद्द किया जाना चाहिए। भाजपा के स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर कहा कि भाजपा उनके निधन पर मन से याद करने का पाखंड कर रही है उन्होंने अपना पूरा जीवन भाजपा को समर्पित किया अब उनकी मौत के बाद उनके पुत्र को क्यों टिकट नहीं दिया गया इससे साफ जाहिर है कि भाजपा केवल दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में बड़ी.बड़ी बातें कर डफली बजा कर गुमराह करना भाजपा के नेताओं का चरित्र है जिसमें प्रदेश के मुखिया और देश के शहंशाह मोदी जी शामिल है वह किसी से छुपा नहीं है। खंडवा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह के समर्थन में स्टार प्रचारक के रूप में 24 अक्टूबर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नेपानगर में सभा करेंगे तो आगामी 26 अक्टूबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुरहानपुर में आम सभा को संबोधित करेंगे वहीं अन्य नेता भी इस बीच खंडवा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करने क्षेत्र में पहुंचेंगे।