बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) रेल सुविधाओं से शहर वासियों को आत्मनिर्भर बनाने वाले सांसद की एक और सौगात पुणे जबलपुर ट्रेन का स्टॉपेज बुरहानपुर होने से पुणे और जबलपुर जाने वाले यात्री इसका सीधा लाभ उठा सकते हैं, विशेष कर विद्यार्थी जो पुणे में पढ़ाई कर रहे हैं वह इस ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं वहीं जबलपुर हाईकोर्ट से संबंधित कार्य में यह ट्रेन सुविधाजनक होगी। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अपने खंडवा संसदीय क्षेत्र के खंडवा जंक्शन पर अनेक ट्रेनों का स्टॉपेज अपने कार्यकाल में कर चुके हैं पर बुरहानपुर शहरवासी लंबे समय से गोवा और पुष्पक एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग कर रहे हैं लेकिन शहरवासियों कि इस मांग पर सांसद का ध्यान नहीं है। वर्ष 1995 में पुष्पक एक्सप्रेस के बुरहानपुर स्टॉप की स्वीकृति मिली थी परंतु उसी समय लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से यह स्वीकृति निरस्त हो गई जब से अब तक शहर वासी इन दो ट्रेनों की मांग सांसद स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान और अब ज्ञानेश्वर पाटिल से कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी शहर वासियों की यह मांग रेलवे ने नहीं पूरी की है। ठीक इसी प्रकार भुसावल सूरत ट्रेन को खंडवा से चलाने का मामला भी अधर में अटका है यदि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल इन ट्रेनों के लिए भी रेल मंत्री से मांग करें तो शहर वासियों को यह सौगात मिल सकती है, आज सूरत बुरहानपुर कपड़े के व्यापार को लेकर सूरत जाने वाले व्यापारियों की संख्या ज्यादा है उन्हें लाभ होगा।