बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लंबे समय से जिले की चारों सीमाओं में अवैध कॉलोनीओं का मकड जाल फैलता जा रहा है समय-समय पर होने वाली शिकायतों के बाद कुछ एक कॉलोनीओं पर कार्यवाही पर बाद में सब टायं टायं फिश पता चला कि किसी नेता के दबाव पर कार्यवाही पर विराम लग गया है कॉलोनीओं के काटे जाने के नियम कायदे ताक में है नेताओं के इशारे पर अवैध तरीके से डेवलपर कॉलोनी में महंगे मोल भाव में प्लाट काट कर खरीदारों को खुलेआम झांसा दे रहे हैं कॉलोनी काटते समय सभी सुविधाएं देने का वादा किया जाता है लेकिन कॉलोनी की बसाहट होते-होते कॉलोनी नाइजर और डेवलपर सब कुछ भूल जाते हैं और फिर प्लाट धारक सुविधा मांगने के लिए जिला प्रशासन के जिम्मेदारों के पास गुहार लगाता है अवैध रूप से कॉलोनी काटने वाले डेवलपर यह भी भूल गए की पुरातात्विक इमारत से 300 मीटर की दूरी तक कोई निर्माण नहीं किया जा सकता लेकिन हाल ही में रेणुका माता स्थित राजा राव रतन के महल को नुकसान पहुंचाते कॉलोनी काटे जाने की शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर कार्य को बंद करा कर डेवलपर को फटकार लगाई डेवलपर यह भी भूल गए की पुरातात्विक इमारतों के निकट किसी भी प्रकार का निर्माण प्रतिबंधित है लेकिन नेतागिरी और राजनीतिक संरक्षण के सब कुछ जारी है कॉलोनी निर्माण के सारे कायदे कानून ताक में रखे हैं