आधार केंद्र की कमी लोगों की बड़ी परेशानी शासकीय योजनाओं से हो रहे वंचित

0
111

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शासन की विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं में आधार लिंक आवश्यक है इसके लिए समय-समय पर आधार अपडेशन भी जरूरी है परंतु जिले भर में आधार सेंटरों की कमी से आधार में अपडेशन का कार्य समय पर नहीं होने से हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है शहर में केवल मुख्य डाकघर में सभी प्रकार के अपग्रेडेशन होने से यहां प्रातः से ही लोगों की भीड़ उम्ड रही है शहर में अन्य आधार अपडेशन का कार्य नहीं हो रहा है स्कूल की छात्रवृत्ति लाड़ली लक्ष्मी सामूहिक विवाह व अन्य शिक्षण कार्य पूरा करने में पलकों को बच्चों के आधार अपडेशन करना आवश्यक है लेकिन मात्र एक केंद्र होने से यहां भीड उम्ड रही है मुख्य डाकघर का आधार अपडेशन सेंटर दो शिफ्ट में भी 50 से अधिक आधार अपडेट नहीं कर पा रहा है जबकि यहां 100 से अधिक लोग लाइन में खड़े होकर अपडेट करने के लिए परेशान होते देखे जा सकते हैं पूर्व में आधार बनाने और अपडेशन करने के अनेक सेंटर हुआ करते थे परंतु ई गवर्नेंस विभाग ने इन्हें क्यों बंद कर दिया यह स्पष्ट नहीं है स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है ऐसे में आधार में नाम सुधार सहित बायोमेट्रिक अपडेशन करने की आवश्यकता है परंतु जिले में आधार सेंटर अपडेशन की कमी ने लोगों को परेशान कर रखा है इसके समाधान हेतु संबंधित विभाग को ध्यान देना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here