जिला अस्पताल की दयनीय स्थिति बदबूदार सुविधा घर टूटे-फूटे संसाधन मरीज परेशान

0
60

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) करोड़ों की लागत से निर्मित जिला अस्पताल स्टाफ तकनीकी संसाधन और दवाओं की कमी को झेल रहा है। करोड़ों के इस अस्पताल से सफाई व्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आती है यहां सफाई की पूरी व्यवस्था ठेके पर होने से हालत खराब है, अस्पताल के सुविधा घरों में बदबू टूटे-फूटे दरवाजे यहां मरीजों को अपनी सुविधा पूरी करने के आड़े आ रहे हैं। सफाई के नाम पर फर्श की सफाई पर तो ध्यान दिया जाता है परंतु वार्डों में बने शौचालय और पेशाब घर गंदगी से भरे पड़े हैं जो यहां जाने वाले मरीज और उनके परिजनों को केवल बीमारी परोस रहे हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं देने से जिला अस्पताल में आने वाली बाहरी रोगय मरीज और उनके परिजन बदबू से परेशान है, ठेकेदार के द्वारा भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, शौचालय में टूटे-फूटे दरवाजे और गंदगी करोड़ के इस अस्पताल को मुंह चिढ़ा रहे हैं तो वहीं मरीजों को बैठने और उनके प्रशिक्षण के लिए जो टेबल यहां उपलब्ध है वह भी जर्जर अस्पताल प्रशासन इन व्यवस्थाओं को बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम दिखाई दे रहा है जिस पर उसे ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here