बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक चिक्ल्लस का असर अब यहां के कामकाज पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है जिसके चलते शहर के अनेक वार्डों में गंदगी का अंबर है समय पर सफाई नहीं होने से वार्डों में डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया से प्रभावित मरीज सामने आ रहे हैं डेंगू से प्रभावित राजपुरा वार्ड में गंदगी का अंबार है यहां से होकर गुजरने वाला नाला मलबे से भरा पड़ा है वार्ड में सफाई कर्मचारियों के नहीं पहुंचने तथा कचरा कलेक्शन की सही व्यवस्था नहीं होने से वार्ड में मच्छरों की भरमार है जिससे यहां डेंगू के मरीज भी सामने आए हैं वार्ड में बढ़ती गंदगी के चलते वार्ड पार्षद एहफ़ाज़ मुजूमिर की पहल से नाले की सफाई जेसीबी से करने पर नाले से कोई पांच टन से अधिक मलबा निकालकर सफाई की गई शहर के वार्डों में बढ़ती गंदगी के चलते आवश्यक दावों का छिड़काव फाकिंग आवश्यक हो गई है लेकिन जिम्मेदार नेताओं की राजनीतिक चिकलस में अधिकारी उलझ कर व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे शहर में सफाई व्यवस्था से लेकर अन्य प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं जिस पर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है।