सिटी परमिट पर चलने वाले टाटा मैजिक पर रोजगार का संकट ग्रामीण परमिट पर शहर में दौड़ रहे एपे वाहन

0
59

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) उपनगर लालबाग से सिटी के मध्य चलने वाले सिटी परमिट के टाटा मैजिक वाहनों पर इन दोनों रोजगार का संकट छाया हुआ है यातायात विभाग की अनदेखी के चलते ग्रामीण परमिट पर चलने वाले वाहन शहर में चलने से यह स्थिति बनी है इसको लेकर मैजिक वाहन मालिकों ने पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन देकर विभाग का ध्यान इस और आकर्षित करते हुए मांग की थी के बिना परमीटऔर ग्रामीण परमिट पर शहर में चलने वाले ऑटो चलन पर कार्यवाही कर इन्हें बंद कराया जाए परंतु विभाग में इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है जिसके चलते शहर परमिट पर उपनगर लालबाग से बुरहानपुर शहर के मध्य चलने वाले टाटा मैजिक वाहनों पर रोजगार का संकट छा गया है ग्रामीण परमिट पर चलने वाले एपे वाहन इनके रोजगार को प्रभावित कर रहे हैं ज्ञात होगी शहर में बिना पर मिट्टी चलने वाले ऑटो चालान की संख्या बड़ी है परंतु विभाग निजी स्वार्थ के चलते एपे चालकों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे टाटा मैजिक चालक परेशान है उनका कहना है कि रोजगार ठीक प्रकार से नहीं चलने से वह बैंक की किस्तों के डिफाल्टर हो रहे हैं यहां अधिकांश मैजिक वाहन बैंकों से लोन लेकर खरीदे गए हैं जिनकी किस्त समय पर बैंक को देना आवश्यक होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here