स्वच्छ प्रशासन के दावे खोखले अवैध शराब जुआ सट्टा और बलात्कार के मामले बड़े

0
100

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भाजपा का स्वच्छ प्रशासन का दावा खोखला सिद्ध हो रहा है जिले में अवैध शराब की बिक्री जुआ सट्टा और बढ़ते बलात्कार के मामलों पर कांग्रेस का कटाक्ष जिले में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ महिलाएं रोड पर उतरकर आंदोलन कर रही है शहर से लेकर ग्राम तक जुए और सट्टे का कारोबार फल फूल रहा है बलात्कार के मामलों में जिला आगे बड़ा है लेकिन पुलिस प्रशासन और उसके जिम्मेदार इस से बेखबर है नेताओं के छररो का बोल बाला है भाजपा से जुड़े छूट भैया ऐसे अपराधों में लिप्त हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब बिक्री को लेकर महिलाओं ने कलेक्टर की जनसुनवाई में भी गुहार लगाई हैं भाजपा का दवा स्वच्छ प्रशासन भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन पर जिले में भ्रष्टाचार का बोल बाला है पंजीयन विभाग भ्रष्टाचार समाचार पत्रों की सुर्खियों में छाया हुआ है जिले भर के थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा कारोबार फल फूल रहा है पर थानेदार को कुछ दिखाई और सुनाई नहीं दे रहा कप्तान भी चैन की सांस ले रहे हैं नेता है कि अपनी राजनीति और गुटबाजी में मगन है जनता की किसी को कोई चिंता नहीं बस छूट भैया अपने कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं जनता जाए भा—- में हमें तो बस अपनी देखनी है स्वच्छ और भ्रष्टाचार मुक्त यह तो सब जुमले बाजी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here