साइबर क्राइम हैकर्स सक्रिय पार्षद की फेसबुक आईडी हैक दोस्तों से मांग रहे रुपए

0
113

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) साइबर क्राइम पर लगाम नहीं लगने के चलते आमजन से गणमान्य सभी परेशान है हैकर्स किसी की भी आईडी हैक कर डुप्लीकेट आईडी बनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला राजपुरा वार्ड 35 के निर्दलीय पार्षद अहफाज़ मुज्जुमीर के साथ सामने आया है हैकर्स के द्वारा उनके फेसबुक आईडी को हैक कर इस नाम से फर्जी आईडी बनाकर पार्षद के दोस्तों को मैसेज कर हाल-चाल जानने के बाद हैकर्स उन दोस्तों से रुपए की डिमांड कर रहा है इस मामले के सामने आने के बाद यह खबर पार्षद अहफ़ाज़ मुज्जू मीर को उनके दोस्तों से मिलने पर उन्होंने खुलासा किया कि उनके द्वारा कोई मांग नहीं की गई तब पता चला कि उनकी फेसबुक आईडी हैक कर कोई अज्ञात व्यक्ति उनके नाम से दोस्तों से पैसे ऐठने की कोशिश कर रहा है इसका पता चलते ही पार्षद मुज्जु मीर ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली और साइबर क्राइम को कर दोस्तों और परिचितों को अलर्ट किया है कि वह हैकर्स के झांसे में नहीं आए तथा ऐसा कोई मैसेज और फेसबुक चैट मिलने पर वह तुरंत उनसे फोन पर संपर्क कर जानकारी दें साइबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ पर अब तक कोई प्रतिबंध तो नहीं लगा है जिसके चलते जाने अनजाने सैकड़ो लोग हैकर्स का शिकार हो चुके हैं पार्षद मुज्जु मीर ने शिकायत कर साइबर क्राइम से अनुरोध किया है कि वह ऐसे अज्ञात हैकर्स पर तुरंत अंकुश लगाने की कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here