अवैध कॉलोनीयो की शिकायतें सच कार्यवाही पर अधिकारियों का कोरा आश्वासन

0
156

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर सहित उस के अतराफ में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनीयो का मकड़ जाल शिकायते सच पाए जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कठोर कार्रवाई नहीं होने से अवैध कॉलोनी नाइजर के हौसले बुलंद है शहर का एसडीम का पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती पल्लवी पौराणिक पहली ऐसी एसडीएम है जो सबसे अधिक बार मौके पर पहुंचकर ऐसी अवैध कॉलोनीयो का मौका मुआयना कर पंचनामें बनाए हैं चाहे फिर ग्राम मोहम्मदपुर का मामला हो या फिर शहर से लगे आजाद नगर के ख्वाजा नगर इरशाद कॉलोनी पाकीजा नगर आदि जहां एसडीएम से पूर्व तहसीलदार रामलाल पगारे भी मौका मुआयना कर कार्यवाही का आश्वासन दे चुके लेकिन महीना बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं ऐसे में फजीहत रहवासियों की हो रही है कृषि भूमि के साथ अब इन कॉलोनी नाइजरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वहां बहने वाले सरकारी भूमि के नालों को भी बंद कर वहां भी अतिक्रमण किया जाकर प्लाट काटने की तैयारी है चाहे वह ग्राम मोहम्मदपुर हो यह फिर आजाद नगर जिला प्रशासन को शहर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र से भी अवैध कानूनियों के निर्माण की शिकायतें निरंतर जनसुनवाई में मिल रही है परंतु यहां केवल पंचनामा बनाकर औपचारिकता पूरी कर सब कुछ ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है ऐसा क्यों इसका जवाब पीड़ित जिला प्रशासन से चाहता है कॉलोनी नाइजर प्लाट बेचते समय सभी आवश्यक अनुमति होना बताकर मेंगेमोल अपनी भूमि को भेज तो देता है फजीहड़ बाद में प्लाट खरीदने वालों की होती है क्या एसडीएम पल्लवी पौराणिक ऐसे अवैध मामलों पर कठोर कार्रवाई कर प्लाट धारकों को राहत दिलाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here