बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद) नल जल योजना की सफलता पर देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला बुरहानपुर अब अपने ही जिले में सवालों के कटघरे में खड़ा है दरअसल मामला यह है कि शनिवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की अध्यक्षता में जिले में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर एक बैठक जिला कलेक्टर विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई थी जिसमें सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खुद नल जल योजना को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि उनके भ्रमण के समय ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना के तहत ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने की शिकायतें सामने आई है ग्रामीणों की शिकायत है कि योजना के तहत टंकियों का निर्माण तो हुआ है परंतु उन तक पानी पहुंच कर सप्लाई नहीं हो रहा है इस योजना में तत्कालीन कलेक्टर राष्ट्रपति से पुरस्कार भी पा चुके हैं परंतु इस योजना की जमीनी हकीकत यह है कि ग्रामीण सांसद को शिकायत कर रहे हैं नल जल योजना की कागज़ी हकीकत और भूतल पर इसके परिणाम विपरीत हैं सांसद से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मार्को भी प्रभारी मंत्री की बैठक में इस योजना पर सवाल खड़े कर चुके हैं इसके बाद भी संबंधित विभाग शिकायतों का निराकरण नहीं कर पाया है बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद ने स्वीकार किया है कि नल जल योजना को लेकर उन्हें अपने भ्रमण में शिकायतें मिली है बैठक में संबंधित अधिकारियों को इसका निराकरण करने के निर्देश जिला कलेक्टर के द्वारा दिए गए हैं जल्द ही इसका निराकरण होगा।