बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पर्यटन को बढ़ावा देने तथा धार्मिक आयोजनों के लिए मोहना संगम घाट का विकास होगा इसके लिए 8 करोड़ का एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दिया गया है जिसकी स्वीकृति इसी माह मिलने की उम्मीद है यह जानकारी खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मोहना संगम संगेश्वर मंदिर परिसर में पत्रकारों से रूबरू हो कर दी उन्होंने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर प्रस्तावित मांगे गए थे जिसके चलते मोहना संगम घाट के विकास के प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिए गए हैं सांसद ने बताया कि मोहना घाट को राजघाट की तरह विकसित किया जाएगा शादी के लिए हाल बच्चों के लिए झूले फिशल पट्टी आदि के साथ यहां नदी में मोटर बोट चलाने जैसे प्रस्ताव शामिल है इसके साथ ही मंदिर परिसर में शेड का निर्माण भी होगा तथा मंदिर से सटे भूभाग को सुरक्षित करने के लिए पिचिन का निर्माण होगा ताकि आने वाले समय में जमीन के कटाव को रोका जा सके साथ ही ग्राम बोहडडा फाटे से मोहना संगम तक के मार्ग का निर्माण होगा ताकि श्रद्धालु और पर्यटक यहां आसानी के साथ पहुंच सके सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के द्वारा क्षेत्र के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।