बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) म.प्र. की सबसे बडी एर्मागिद ग्राम पंचायत के बुरे हाल है, शहर से सटी यह पंचायत विकास कार्यो से कोसो दूर है यहां सडक पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाऐं भी ग्राम वासीयों को नही मिल रही है, शहर से सटी होने से वार्ड क्र. 13 में घनी आबादी है जिस के चलते दो पहिया और चार पहिया वाहनो का आवागवन अधिक है कुच्छ समय पूर्व यहां आधे अधूरे रोड का निर्माण किया गया परंतु इसे भी अधूरा छोड दिया गया ठेकेदार की लापरवाही के चलते क्षेत्रवासी परेशान है, ऑटो यूनियन की पहल पर इस रोड और पुलिया के निर्माण के लिए रोड पर कपडा बिछाकर क्षेत्र वासीयों तथा राहगिरों से भीख मांग कर राशि एकृतित की जा रही है, जिस से अधूरे रोड और पुलिया का निर्माण कराया जाऐगा। इस रोड के आधे अधूरे निर्माण को लेकर पंच और सचिव को शिकायते भी की गई परंतु कोई परिणाम सामने नही आऐ है, क्षेत्रवासीयों का कहना है कि प्रदेश सरकार और उसके नेता विकास के दावे तो बहुत करते है परंतु जमीनी स्तर की हकीकत यह है कि क्षेत्रवासीयों को स्वंय इस काम के लिए आगे आना पड रहा है और भीख मांगकर निर्माण पूरा करने की बात सामने आ रही है, इसी मार्ग पर थोडी दूर पर पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाला काला ताज भी है जहां पर्यटको को कच्चे खूबड खाबड रास्ते से होकर गुजरना पडता है परंतु पुरातत्व विभाग भी इस ओर ध्यान नही दे रहा है ऐसे में जब देश प्रदेश के मंत्री सैकडो किमि रोड के निर्माण के दावे करते नजर आते है परंतु प्रदेश की सबसे बडी ग्राम पंचायत के यहां यह हाल है कि रोड और पुलिया निर्माण के लिए भीख का सहारा लेकर राशि जमा कि जा रही है ग्राम पंचायत के सरपंच और सविच आंखे मूंद चैन की नींद सो रहे है तथा क्षेत्र की जनता पेरशान है जिस पर जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए।