राष्ट्रीय परिवार कल्याण योजना में पिछड़ा जिला पुरुष नसबंदी के लिए नहीं है डॉक्टर

0
144

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) राष्ट्रीय महत्व के परिवार कल्याण नियोजन के तहत जिला अस्पताल में नसबंदी के शिविर मंगलवार और शनिवार को आयोजित किए जाते हैं महिला नसबंदी के लिए इंदौर से डॉक्टर यहां पहुंचकर महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन किए जाते हैं जिसके लिए 12 से अधिक एएनएम घर.घर पहुंचकर परिवार नियोजन के महत्व को बताकर महिलाओं को प्रेरित कर शिविर में लाती है जिले में प्रतिवर्ष 1200 से अधिक का लक्ष्य जिले को दिया गया है जिसमें महिला पुरुष दोनों शामिल है परंतु यहां विडम्बना यह है कि महिला नसबंदी को तो इंदौर से डॉक्टर यहां पहुंचकर सप्ताह में दो दिन ऑपरेशन करते हैं लेकिन पुरुष नसबंदी के लिए डॉक्टर नहीं होने से जिला पुरुष नसबंदी में पीछे गया है जहां पुरुष नसबंदी के लिए डॉक्टर नहीं है वहीं पुरुषों को प्रेरित कर उनकी काउंसलिंग के लिए कोई पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी नहीं है जिसका परिणाम यह है कि चालू वर्ष में मात्र एक पुरुष का ही नसबंदी ऑपरेशन किया गया है जबकि महिला नसबंदी से जिले के टारगेट से अधिक की नसबंदी की जा चुकी है जिसका 112 प्रतिशत हो चुका है पुरुषों की नसबंदी के लिए डॉक्टर और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता काउंसलर नहीं होने से जिला पुरुष नसबंदी में पीछे रहा है पुरुषों की नसबंदी नहीं होने से महिला स्वास्थ कार्यकर्ता महिलाओं पर ही दबाव बनाकर उन्हें नसबंदी कराने के लिए प्रेरित कर अपने टारगेट को पूरा करने में विभाग लगा है राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग में बैठे उच्च अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है पुरुष नसबंदी को लेकर स्वास्थ्य विभाग केवल बैनर पोस्टर पर ही निर्भर है मैदान में उतरकर काम करने के लिए उसके पास मैदानी अमला नहीं है जिससे राष्ट्रीय महत्व के इस आयोजन पर लापरवाही के चलते काम नहीं होना स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही की पोल खोलता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here