बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद ) 9वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कृषि उपज मंडी प्रांगण में जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहर के जनप्रतिनिधियों को भाग लेना था लेकिन देखा गया कि जनप्रतिनिधि इस आयोजन से नदारद रहे चुनावी वर्ष होने के चलते नेताओं ने अपनी अलग दुकान लगाकर उस में भाग लिया जबकि विश्व को योग का महत्त्व समझाने वाले प्रधानमंत्री अमेरिका पहुंचकर वहां से इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते नजर आए लेकिन जिले में ऐसा क्या हुआ कि शहर के सांसद और अन्य नेता यहां नहीं पहुंच कर गणेश स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर योग किया क्या इसमें भी कोई गुटबाजी है कि शासकीय आयोजन में सार्वजनिक होने से उनकी महत्वता पर असर पड़ेगा 9वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर अच्छे स्वस्थ और निरोगी जीवन का संदेश दिया गया परंतु इसके बावजूद यह पहला अवसर होगा जब जिले के जनप्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल नहीं हुए योगासन से जहां तन मन को निरोग करता है वही नेताओं में योग के बाद भी तन मन निरोगी नहीं होकर अंतरराष्ट्रीय दिवस के योग कार्यक्रम से दूरी बनाई सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष मनोज तारवाला पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने गणेश स्कूल पहुंचकर यहां योगासन में भाग लिया जबकि कृषि मंडी प्रांगण में होने वाले शासकीय आयोजन में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रखने वाले द्रविद मोरे और नगर निगम की अध्यक्ष अनीता अमर यादव ने यहां पहुंचकर इस में भाग लिया