बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) एक जिला एक उत्पाद के शासन के निर्णय के बाद जिले में केले की खेती तथा उस से जुडे हजारों किसानों तथा करोडो की आय के चलते बुरहानपुर जिले से केले का चयन किया गया है इसी के तहत 20 एंव 21 फरवरी को दो दिवसीय बनाना फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है। इस को लेकर जिला कलेक्टर सुश्री भव्य मित्तल ने मीडिया से रूबरू होकर जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर जिले में सबसे अधिक केले की खेती की जाती है, इस खेती में आने वाली तकनीकि परेशानीयों बाजार मूल्य में उतार चढाव तथा निलामी और मौके पर खरीदी में आने वाली परेशानीयों को लेकर इस दो दिवसीय फेस्टीवल में वैज्ञानिको और विशेषज्ञों के द्वारा केला किसानो को इस की जानकारी दी जाऐग। फसल पर लगने वाले वायरस पर वैज्ञानिक किसानो को जानकारी देगे तथा केला उत्पादन को और अधिक बढाया जाऐ। इस के लिए डॉ रविन्द्र नाईक प्रधान वैज्ञानिक आईसीएआर तकनीकिकी जानकारी देंगे डॉ चिराग देसाई बनाना पर टेक्नोलॉजी सुश्री उमा थरे बनाना प्रोसेसिंग सुश्री अमृता बनाना एग्रोवेस्ट टेक्सटाईल शंशाक श्रीवास्तव ट्रांसफामिंग वेस्ट टेक्रालॉजी सुश्री भव्य झा प्रोडेक्ट डेवलेपमेंट एंड मार्किंटिंग पर किसानो का मार्ग दर्शन करेगी। इस साथ ही अन्य वैज्ञानिक बनाना हस्त शिल्प पर जानकारी देंगे। जिला कलेक्टर सुश्री भव्य मित्तल एंव जिला पंचायत सीईओ सुश्री स्मृति देशमुख ने जिले के दूसरे नंबर की उत्पाद हल्दी के सम्बंध में जानकारी में बताया कि केले के बाद जिले में हल्दी की खेती भी अपना एक स्थान रखती है। जिले में 1125 किसान हल्दी का भी उत्पादन करते है इस को लेकर भी फेस्टीवल में वैज्ञानिक बाजार को लेकर किसानो को जानकारी देंगे। बनाना फेस्टीवल के इस दो दिवसीय आयोजन में हैरिटेज़ सहित आयोजन भी किए जाऐंगे।