बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) किसान आंदोलन को लेकर उसकी तैयारी के संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त के बुरहानपुर पहुंचने पर कांग्रेस के एक गुट ने जमकर हंगामा कर बैठक से वाकआउट कर गए इस गुट का आरोप था ही जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने उन्हें बैठक की सूचना नहीं दी कांग्रेस पार्षदों के दल का कहना था कि वह चुने हुए जनप्रतिनिधि है जिला अध्यक्ष ने उन्हें बैठक के लिए सूचना नहीं देकर उनका अपमान किया है इसको लेकर जिला अध्यक्ष रिंकू टाक के विरोध में तथा उन्हें पद से हटाए जाने के लिए नारेबाजी भी की गई पार्षदों का दल राष्ट्रीय सचिव का स्वागत कर बैठक से वाक आउट कर गया। राष्ट्रीय सचिव के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा आगामी 20 सितंबर को किसान रैली की तैयारी का जायजा लेने और आवश्यक दिशा निर्देश देने यहां पहुंचे थे कांग्रेस का एक गुट विधानसभा चुनाव में एक निर्दलीय एमएलए को टिकट देने से नाराज चल आ रहा है इसी के चलते गुटबाजी चल रही है इस को लेकर मामला हाई कमान तक भी पहुंचा लेकिन परिणाम शून्य है जिस का लाभ भाजपा को सीधे तौर पर मिल रहा है वही इस बैठक में अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेता फरीद काजी ने किसानों के साथ शहर की धड़कन पावरलूम की समस्याओं तथा अल्पसंख्यकों के मामलों को भी शामिल करने का अनुरोध राष्ट्रीय सचिव से किया कांग्रेस की आवाज़ गुटबाजी के चलते असर नहीं दिखा रही है यहां अजय रघुवंशी रिंकू और शेरा कांग्रेस में पार्टी बटी हुई है कोई भी अपनी अना नहीं छोड़ना चाहता जिसके चलते पार्टी का सत्यानाश हो रहा है यह नेता अपने को पार्टी से बड़ा मान कर अपनी अपनी राजनीति में लगे हैं आगामी 20 सितंबर को किसान रैली का ऊंट किस करवट बैठेगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता दशकों से यहां कांग्रेस गुटो में बटी हुई है जिस से जिला का विकास अवरुद्ध है पर इसकी किसी नेता को चिंता नहीं बस अपनी लाल करने पर सभी का ध्यान केंद्रित है।