ईद ए मिलाद और अनंत चतुर्दशी शांति से संपन्न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद

0
87

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) 16 सितंबर को ईद ए मिलादुन्नबी और 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का त्योहार एक साथ होने के चलते जिला एवं पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को लेकर जुटा हुआ है इन त्योहारों पर चल समारोह निकालने के चलते मार्गो का निरीक्षण तथा अन्य व्यवस्थाओं के साथ शांति व्यवस्था कायम रहे इसे लेकर पुलिस एवं जिला प्रशासन ने विशेष रणनीति बनाकर कार्य आरंभ किया है जिसके चलते शहर के चारों थाना क्षेत्रों में क्रमानुसार पुलिस का फ्लैग मार्च निकालकर गुंडे बदमाशों और मनचलों को चुनौती दी है जिले में पर्वों के चलते शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर वारंटी और निगरानी बदमाशों पर निगाह रखी जा रही है पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में सिटी कोतवाली लालबाग गणपति थाना शिकारपुरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग फ्लैग मार्च निकालकर जन् सामान्य में सुरक्षा का एहसास जगाया जा रहा है वही दोनों समाज के लोगों से पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए अलग-अलग वार्ता भी की गई है तथा इन पर्वों को लेकर निकलने वाले चल समारोह के लिए रूट भी निर्धारित किए गए हैं जिन से यह चल समारोह निकलेंगे इन मार्गों के रखरखाव पर भी ध्यान दिया गया है तथा मार्गो की साफ सफाई गडडों के भरे जाने को लेकर नगर निगम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं सोमवार 16 सितंबर को ईद ए मिलादउन नबी के अवसर पर विशेष जुलूस लोहार मंडी स्थित बाहर ए अशरफी से निकाला जाएगा जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर पाला बाजार स्थित हिंदुस्तानी मस्जिद के समक्ष समाप्त होगा इसी प्रकार 17 सितंबर को शहर के विभिन्न स्थानों से गणेश प्रतिमाओं का चल समारोह भी निकाला जाना है इसको लेकर भी गणेश मंडलों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया है कि वह सुप्रीम कोर्ट के ध्वनि प्रदूषण मामले में दिए गए आदेश का पालन करते हुए डीजे ना बजाए जिला प्रशासन ने डीजे को चल समारोह में पूर्णता प्रतिबंधित किया गया है 17 सितंबर को निकलने वाला चल समारोह 18 सितंबर की दोपहर तक संपन्न होगा गणेश प्रतिमाएं राजघाट स्थित ताप्ती नदी में विसर्जित की जाएगी आनंद चतुर्दशी के इस मौके पर रात्रि में लगने वाले मेले को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है साफ सफाई पेयजल और प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here