दाउदी बोहरा समाज ने निकाला मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस

0
141

बुराहनपुर (अकील ए आज़ाद) ईद मिलादुन्नबी के अवसर दाउदी बोहरा समाज जनों द्वारा सुबह 9 बजे एक जुलूस निकाला गया। दाउदी बोहरा जमात पी आर ओ कमेटी के कौडिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि शहर आमिल शेख हैदर भाई साहब की सदारत में मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया इस अवसर पर हुसैन भाई साहब नजमी एवं शेख यूसुफ भाई साहब के साथ साथ पूर्व विधायक ठा. सुरेद्र सिंह भी अंत तक शामिल हुए। स्थानीय हुशमी बाग बोहरा जमात खाने दाऊदपूरा से जुलूस निकल कर रोशन चौराहा ,पाला बाजार इक़बाल चौक,सुभाष चौक,गांधी चौक, फवारा चौक,सिटी कोतवाली होते हुए जकवि हवेली अंडा बाजार में संपन्न हुआ।जुलूस के समापन पर आमिल साहब द्वारा सभी को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी गई इसके बाद देश और दुनिया मे अमन चैन और खुशहाली की दुआ की गई। जुलूस में इस्लामी झंडे के साथ साथ तिरंगा भी लहराया मिलादुन्नबी के जुलूस में नन्हे मुन्ने बच्चो में खास उत्साह देखने को मिला रंग बिरंगी पौशाकें ओर झंडे बैनर लेकर घोड़ो, बग्गियों पर बैठकर शामिल हुए। दाउदी बोहरा समाज के जुलूस का जगह जगह स्वागत किया गया जिसमें कांग्रेस महासचिव अजयसिंह रघुवंशी, पार्षद हमीद डायमंड, कमलेश शाह आदि ने रोशन चौराहा पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक,अरुण जोशी ने सुभाष चौक पर महापौर माधुरी पटेल ने सुभाष चौक पर रोटरी क्लब ने गांधी चौक पर गुलदस्तों से स्वागत सत्कार किया जुलूस में शेख अब्दुल्ल हुसैन जीन वाला, शेख क़य्यूम भाई सुरूरी,शेख जफर खान बहादुर, कादरिया प्रिसिंपल शेक हुसैन भाई नजमी, शेख मंसूर सेवक ,हुजेफा मुलायमवाला,,शकील खान बहादुर, तालिब भाई सहित बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here