मंडल अध्यक्ष पर कार्यवाही नहीं की तो चार प्रदेशों के आदिवासी करेंगे बड़ा आंदोलन

0
72

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) खकनार भाजपा मंडल के अध्यक्ष निलेश सातारकर थे बिगड़े बोल का वीडियो वायरल होने के बाद जयस संगठन ने कड़ी आपत्ति लेकर ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को दस्तावेज सबूत के साथ देकर मांग की है कि यदि मंडल अध्यक्ष पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो चार प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के आदिवासी आगामी 22 जुलाई को बुरहानपुर में बड़ा आंदोलन करेंगे दरअसल पूरा मामला यह है कि खकनार के भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भाजपा की एक सभा जिस में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल नेपानगर विधायक मंजू दादू की मौजूदगी में जयस संगठन को आतंकी संगठन की संज्ञा से संबोधित करते हुए आदिवासियों को आने वाले समय में पार्टी और देश के लिए खतरा बताया है 2 जुलाई को भाजपा की सभा का यह वीडियो वायरल होने पर जयस ने संज्ञान लेते हुए गुरुवार को एक ज्ञापन एसपी बुरहानपुर को देकर कार्यवाही की मांग की है वीडियो में साफ तौर पर दिख और सुना जा रहा है कि आदिवासियों पर अंकुश नहीं लगाया तो वह पार्टी के लिए खतरा बनेंगे मंडल अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सांसद से गोहार लगाई है कि वह इसमें कार्यवाही करें आदिवासियों को आतंकी और नक्सलवादी कहने पर सांसद द्वारा मंडल अध्यक्ष को टोका नहीं गया ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव में इन्हीं आदिवासियों ने नेपानगर से मंजू दादू को रिकॉर्ड मतों से जिता कर विधानसभा भेजा है वहीं लोकसभा चुनाव में भी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल रिकार्ड मतों से विधानसभा नेपानगर से जीत कर निकले जबकि वह अपने गृह जिले बुरहानपुर से 7 हजार मतों से हारे हैं ऐसे में भाजपा मंडल अध्यक्ष के बड़बोले पन पर वह कुछ नहीं बोले अब जबकि आदिवासी संगठन ने भाजपा मंडल के इस बड़बोले पन को गंभीरता से लेते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन मंडल अध्यक्ष पर कोई कार्यवाही करती है भाजपा अपने मंडल अध्यक्ष को पद से हटाती है यह फिर जयस के आंदोलन का सामना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here