किसानों को लेकर युवक कांग्रेस ने सोपा ज्ञापन

0
92

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) किसानों को लेकर भाजपा की खोखली घोषणाओं पर युवक कांग्रेस मुखर है अपने किसान आंदोलन के तहत बुरहानपुर में भी युवक कांग्रेस अध्यक्ष उबैदुल्लाह की अगुवाई में एसडीएम को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन देकर भाजपा के घोषणा पत्र की झूठी घोषणाओं को दिखाते हुए कहां गया कि किसानों की आय बढ़ाने का दावा करने वाली भाजपा अपने ही वादों से मुकर गई गेहूं 2700 सो, धान 3100 और सोयाबीन 6000 का समर्थन मूल्य का दावा हवा हो गया किसान अब आत्महत्या कर रहा है पर भाजपा केवल खोखले वादे कर किसानों को धोखा देने का काम कर रही है प्रदेश युवक कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई लड़ रही है युवक कांग्रेस के इस ज्ञापन में पहली बार अजय और रिंकू साथ तो दिखे पर दूर-दूर अगर यह पास पास हो जाए तो आंदोलन में दम दिखेगा। इस अवसर पर युवक कांग्रेस अध्यक्ष उबैदुल्लाह प्रदेश पूर्व महामंत्री अजय रघुवंशी शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक ने मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने अपने चुनाव के घोषणा पत्र में किसानों की आय दुगनी करने गेहूं सोयाबीन और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने के साथ फसल बीमा योजना लागू करने का वादा किया था जो अब झूठा साबित हो रहा है पिछले 15 16 के मुकाबले किसान की आई घटी है जिसके चलते किसान अपनी कृषि भूमि बेचने को मजबूर होकर आत्महत्या कर रहा है जिसकी जिम्मेदार भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार है ज्ञापन के अवसर पर कांग्रेस के नेता पार्षद और महिला कांग्रेस की उपस्थिति थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here